Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : तीन गंभीर प्रकरणों को लेकर महिलाओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

 जनसुनवाई में सामने आए घरेलू हिंसा, भूमि विवाद और गुमशुदगी के मामले

शिवपुरी। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले भर से पीड़ितों ने पहुंचकर अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत प्रशासन के समक्ष रखी। इनमें तीन मामले खासतौर पर सामने आए, जिनमें महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आर्थिक धोखाधड़ी और जानमाल के खतरे की शिकायत की, जबकि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी को लेकर प्रशासन से मदद मांगी।

पति की मृत्यु के बाद ससुराल वालों ने हड़पी 13 लाख की सहायता राशि

बैराड़ निवासी रूबी बाथम ने जनसुनवाई में बताया कि उनके पति रामवरन बाथम की जून माह में हैदराबाद में एक कंपनी में दुर्घटना में मौत हो गई थी। कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 13 लाख रुपए नगद उनके ससुर और जेठ ने कंपनी से यह कहकर प्राप्त कर लिए कि 80% राशि रूबी और उसके बेटे को दी जाएगी। लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने न केवल रुपए देने से मना कर दिया, बल्कि रूबी को गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उसके 2 वर्षीय बेटे सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता अब मायके बैराड़ में रह रही है और उसने ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करने व सहायता राशि दिलवाने की मांग की है।

पत्नी बच्ची को लेकर मायके से हुई लापता, पति ने जताई चिंता

दूसरे मामले में करोंदी कॉलोनी शिवपुरी निवासी शाधू आदिवासी ने अपनी पत्नी जूली (सोमवती) और 4 वर्षीय बेटी राधिका के लापता होने की जानकारी दी। शाधू ने बताया कि उसकी पत्नी 4 जुलाई को मायके करैरा चली गई थी और 6 जुलाई को यह कहकर निकली कि वह ग्वालिया गांव जा रही है, लेकिन तब से उसका कोई पता नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार लडाई-झगड़े के बाद मायके चली जाती थी, लेकिन इस बार अब तक वापिस नहीं लौटी। शाधू ने प्रशासन से पत्नी-बेटी का पता लगाने की मांग की है।

भूमि विवाद में धोखाधड़ी की शिकायत, नामांतरण पर उठाए सवाल

तीसरे मामले में पिछोर तहसील के ग्राम कैमखेड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि पूर्वज पंचमसिंह ठाकुर की मृत्यु के बाद उनके आठ वैध वारिसों के नाम भूमि का नामांतरण होना था, लेकिन दो वारिसों ने कथित रूप से कूटरचना कर अधिक भूमि का नामांतरण करा लिया और फिर वह भूमि अन्य लोगों को बेच दी गई। इससे अन्य वारिसों को उनके हिस्से से कम भूमि मिली। उन्होंने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है।

तीनों मामलों में पीड़ितों ने एसपी व कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जनसुनवाई के दौरान इन मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ