
हम सब जानते हैं, यदि कहीं पर धूल जमा है और उसके सामने हम पंखा चला दे तो वह धूल अपनी जगह पर टिकी नहीं रह पाएगी। पलक झपकते ही उड़ जाएगी। सवाल यह है कि जब पंखा धूल का दुश्मन है तो फिर वही धूल उसी पंखे की पंखुड़ियों पर कैसे चिपक जाती है। पंखा ताकतवर है या धूल।
0 टिप्पणियाँ