Music

BRACKING

Loading...

मध्यप्रदेश के वर्ल्ड फेमस कॉमेडी एक्टर जगदीप 'सूरमा भोपाली' नहीं रहे


मध्यप्रदेश के वर्ल्ड फेमस कॉमेडी ...
 मध्यप्रदेश के दतिया जैसे छोटे से शहर में जन्मे बॉलीवुड एक्टर श्री जगदीप जिन्हें दुनिया 'सुरमा भोपाली' के नाम से जानती है, का निधन हो गया है। श्री जगदीप 81 वर्ष के थे। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, जयदीप के पुत्र हैं। उनके पिता दतिया में एडवोकेट थे। जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्होंने 81 साल का शानदार जीवन जिया।

मप्र के दतिया में जन्में थे जगदीप, शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट 'मास्टर मुन्ना' के रूप में

सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप 29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में एक वकील के घर पैदा हुए थे। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट 'मास्टर मुन्ना' के रूप में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया। जगदीप ने कॉमिक रोल बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से करने शुरू किए थे। उन्होंने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 2012 में वे आखिरी बार 'गली गली चोर' फिल्म में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में नजर आए थे। 

सूरमा भोपाली के नाम पर फिल्म भी बनी

1975 में आई शोले में निभाए गए सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में मशहूर किया था। इस किरदार के नाम पर 1988 में भी फिल्म बनी, उसमें भी मुख्य भूमिका जगदीप ने ही निभाई। इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया। चाहने वालों में जगदीप सूरमा भोपाली के अपने इस किरदार के लिए ही मशहूर थे। जगदीप ने खुद को उस दौर में स्थापित किया, जब जॉनी वॉकर और महमूद की तूती बोलती थी।

जावेद का ट्वीट किया वीडियो वायरल हो रहा


गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शोक जताया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ