
मध्यप्रदेश के दतिया जैसे छोटे से शहर में जन्मे बॉलीवुड एक्टर श्री जगदीप जिन्हें दुनिया 'सुरमा भोपाली' के नाम से जानती है, का निधन हो गया है। श्री जगदीप 81 वर्ष के थे। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, जयदीप के पुत्र हैं। उनके पिता दतिया में एडवोकेट थे। जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्होंने 81 साल का शानदार जीवन जिया।
0 टिप्पणियाँ