(पुल में गड्ढे होने से राहगीरों को आवागमन में हो रही थी परेशानी,मरम्मत के बाद मिलेगी राहत)
शिवरीनारायण।
शिवरीनारायण के शबरी पुल पर हो गए गड्ढे के कारण छड़ दिखाई दे रहा था इस कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।लोगो की परेशानी को देखते हुए शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पी के गौतम ने गड्ढों की मरम्मत कराई।जिससे अब लोगो को शबरी पुल पर आवागमन करने में आसानी होगी।विदित हो कि शिवरीनारायण का शबरी पुल जांजगीर जिले को बलौदाबाजार जिले से जोड़ता है।इसलिए इस पुल पर ट्रैफिक का दबाब ज्यादा रहता हैं।लगातार बड़ी गाड़ियों भीमकाय वाहन के चलने के कारण पुल में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे।जिसके कारण राहगीरों को पुल पर यात्रा करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ता था।लोगो की परेशानियों को देखते हुए शबरी पुल के गड्ढों पर क्रंकिट का बेस डालकर गड्डो को भरा गया है।जिससे अब लोगो को राहत मिलेगी।पुल में गड्ढे होने के कारण बाइक चालको को ज्यादा परेशानी होती थी।शबरी पुल पर खड़े होकर पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर सनद पांडेय ने मजदूरों से गड्डो को अच्छी तरह से भरने के लिए कहा।पुल के गड्ढे की मरम्मत के पूरे समय अधिकारी उपस्थित रहे।
और बताया आगामी समय में इसका अच्छे से मरम्मत कराया जाएगा...
वर्तमान समय में गाड़ियों की निरंतर आवागमन के कारण दिक्कत हो रहा है
लेकिन राहगीर के आवागमन हेतु रिपेयरिंग कराया जा रहा है...
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ