ग्वालियर - डबरा विधानसभा के छीमक में सभा करने आये राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा एक बाहरी आदमी मेरी इमरती को कुछ भी कह देगा ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये चुनाव अब इमरती का नहीं सिंधिया का है। इस दौरान इमरती देवी मंच पर आंसू अपने पल्लू से पोंछती रहीं।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मंगलवार को कहा कि वे कमल नाथ को मरते दम तक माफ नहीं कर सकती। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद वे तय करेंगी कि उनके खिलाफ क्या करना है। वे चाहती हैं कि कमल नाथ पर एफअाइअार हो, एससीएसटी एक्ट लगे।
0 टिप्पणियाँ