ग्वालियर।
पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर खुदकुशी के लिए विवश करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना वर्ष 2019 में परसादी का पुरा मुरार की है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
मुरार थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि मार्च 2019 में राघवेन्द्र सिंह राठौर निवासी परसादी का पुरा ने अपने कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या की थी। इस मामले की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी शिवानी राठौर और उसकी सास ललिता राठौर व ससुर सुरेन्द्र राघवेन्द्र को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने खुदकुशी के लिए उससाने का मामला दर्ज कर आरोपित शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ