जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे है, प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किये जिसमें कु. संजना सेन ने 48 किग्रा. में स्वर्ण पदक, कु. रश्मि तोमर 57 किग्रा. में स्वर्ण पदक, उद्दयांश सिंह शाह ने 55 किग्रा. में रजत पदक, योगेश मांझी ने 66 किग्रा. में कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक खिलाड़ी 24 से 27 दिसम्बर तक जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी गई। जम्मू में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी पदक जीतेगा, वह सीधे एशियन गेम्स के लिए चयनित होगा।
0 टिप्पणियाँ