शिवपुरी, जिले में बनाए गए 12 धान उपार्जन केंद्रों की सतत निगरानी हेतु दलों का गठन किया गया है। जिसमें जिला अधिकारी, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक सतत रूप से उपार्जन केंद्र पर धान खरीदी की जांच करेंगे। धान खरीदी केंद्रों पर धान की गुणवत्ता व किसान पंजीयन की जांच उपरांत खरीदी कार्य के निर्देश उक्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं उपार्जन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मनोज गरवाल ने बताया कि जिला उपार्जन समिति के सभी सदस्य टोडा पिछोर खरीदी केंद्र एवं टीला धान उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर किसान पंजीयन की जांच प्रमाणीकरण उपरांत खरीदी कार्य के निर्देश खरीदी केंद्र प्रभारियों एवं ऑपरेटर को दिए गए हैं। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे दिनारा एवं कोटा नाका पर चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है। जिला उपार्जन टीम द्वारा निरंतर इन क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ