कराहल के पास ट्रैफिक जाम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की गाड़ी फंस गई, तभी पीछे से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया फॉलो वाहन सहित सड़क के नीचे से गाड़ी उतारकर आगे निकल आए। यह देख खेल मंत्री नाराज हो गईं। अपनी गाड़ी से उतरीं और पैदल चलकर मंत्री सिसौदिया की गाड़ी के पास पहुंची। उन्होंने कहा कि सीधे लो, तुम्हारे लिए मैं ड्राइव करूं क्या। आप कर क्या रहे हो, कुछ डिसिप्लिन होना चाहिए, फिर मंत्री फॉलो वाहन चालक के पास पहुंची और कहा- गाड़ी कहां ले जा रहे हो, हम लोग लाइन में खड़े हैं। गाडी पीछे लो।
तुम्हारे मंत्री कह रहे हैं कि तुम्हारी वजह से हम निकल रहे हैं। नहीं निकलोगे, तुमने गाड़ी देखी, पुलिस देखी। अब तुम यहां रुको। हालांकि मंत्री सिसौदिया चुपचाप रहे।
भीड़ ज्यादा बढ़ने से 100 से ज्यादा बसें लौटीं
कराहल में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ हो जाने से 100 से ज्यादा बसें सेसईपुरा और पोहरी से लौटा दी गईं। सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। तीन-चार बसें सड़क पर खराब हो गईं। दूसरी बसों से महिलाओं को घर भेजा गया। पोहरी से लेकर कराहल तक तीन-चार स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहीं। कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। कई लोग सड़क पर पैकेट फेंक गए जिसे आवारा पशु सड़क पर आकर खाते दिखे।
पुलिसकर्मियों को खाने के जो पैकेट मिले, उसमें सब्जी खराब हो चुकी थी। पूरे जंगल में जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा।चीते लाने वाली टीम का भारतीय संस्कृति अनुसार किया स्वागत: महिला आबकारी कर्मचारियों की हेलीपेड पर ड्यूटी लगी थी जहां चीते लेकर उतरे पायलट व बाकी टीम का भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। यह देखकर पायलट व टीम आत्मविभोर नजर आई। स्टाफ चीतों के फोटो व वीडियो लेता दिखा। चीतों के साथ मोदी का सामने से दीदार करने से अधिकारी व कर्मचारी खुशी बयां करते नजर आए। जिसे बाहर आकर दूसरों से साझा करते दिखे
0 टिप्पणियाँ