Music

BRACKING

Loading...

पांच दिवसीय श्री महालक्ष्मी पूजन उत्सव 22 अक्तूबर से


बिर्रा- श्री महालक्ष्मी पूजन उत्सव समिति बिर्रा (शांति चौक) द्वारा आयोजित श्री महालक्ष्मी पूजन उत्सव का शुभारंभ आचार्य पं जितेन्द्र कृष्ण महराज जी द्वारा मूर्ति स्थापना , पूजा अर्चना कर 22 अक्टूबर को की जाएगी। 23 अक्टूबर रात्रि में नन्हे मुन्ने बच्चों का डांस प्रतियोगिता , दिपावली के दिन दोपहर में रंगोली प्रतियोगिता तथा 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया है । जिसका प्रथम पुरुस्कार 15001रु. संतोष प्रजापति (प्रॉपर्टी एडवाइजर) चांपा द्वारा , द्वितीय पुरुस्कार 10001रु. जगदीश कश्यप द्वारा, तृतीय पुरस्कार 7001रु. छोटेलाल कैवर्त्य (पंच वार्ड क्र 13) व योगेश थवाईत (थवाईत इलेक्ट्रिकल बिर्रा) द्वारा , चतुर्थ पुरुस्कार 5001रु. रामेश्वर साहू (गुड्डू) बिर्रा द्वारा , पंचम पुरुस्कार 3001रु. जनक राम श्रीवास (पोस्ट मास्टर) बिर्रा द्वारा , षष्ठम पुरुस्कार 2001रु. बसंती कहार बिर्रा द्वारा, सप्तमी पुरुस्कार 1001रु. रमेश जायसवाल (जायसवाल मोबाइल शॉप बिर्रा) द्वारा प्रदान किया जाएगा ।

श्री ,महालक्ष्मी पूजन उत्सव को लेकर अध्यक्ष डॉ कुश पटेल , उपाध्यक्ष कृष्णों गणेशराम आचार्य , पटेल संरक्षक , रमेश केंवट , कहार , जायसवाल , हरनारायण कोषाध्यक्ष सुकराम सचिव राजेंद्र साहू , सहसचिव कमलेश पटेल , ऋषि कुमार पटेल , विशेष सहयोगी चित्रभानु पांडेय , श्रीमती अनीता उमेश दुबे सूरेशचंद कर्ष , राघवेन्द्र पांडेय , संजू साहू , एकांश पटेल , हेमंत जायसवाल , दूर्गा डडसेना सहित पत्रकार बंधु व श्री महालक्ष्मी पूजन उत्सव समिति शांति चौक बिर्रा व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ