Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट ग्वालियर बायपास पर लगाया

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक्सीडेंटल की लगातार हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आज शिवपुरी न्यायालय द्वारा ग्वालियरी बायपास पर न्यायधीश सुश्री रिचा सिंह राजावत जेएमएफसी एवं निहारिका सिंह व्यास जेएमएफसी उपस्थिति रही। माननीय न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास चेकिंग स्थल पर ही  बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया।


एवं 08 वाहन जिन्होंने जुर्माना नहीं करवाया उन्हें जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें एक 16 साल का नाबालिक बच्चा कुलदीप रावत s/o अशोक रावत निवासी नमो नगर भी है जो तीन सवारी बिठाकर वाहन चल रहा था उसका भी वाहन जप्त किया गया है एवं न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव,सूबेदार नीतू अवस्थी ,सूबेदार प्रियंका घोष ,यातायात थाने का बल एवं कोतवाली थाने का बल उपस्थित था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ