Music

BRACKING

Loading...

*बीईओ एम डी दीवान ने किया छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुभारंभ*

 *(पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का हो रहा है आयोजन – दीवान)*


अनिता दुबे (एंटीकरप्शन न्यूज)/बिर्रा -करनौद जोन में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में आज बालक व बालिका संवर्ग का कबड्डी व 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एमडी दीवान,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा जी ने पोडीशंकर व करनौद के बीच कबड्डी खेल का टॉस करके शुभारंभ किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह श्री एमडी दीवान जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने व पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढिया ओलम्पिक खेल के


आयोजन से छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती लोक खेल संस्कृति फिर से जीवित हो गई है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच रोकम यादव जी,उपसरपंच एवं पंच गण,शिव पटेल जी संकुल प्राचार्य(जोन प्रभारी करनौद),पोडीशंकर संकुल प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रभारी प्राचार्य एवं राजीव युवा मितान क्लब करनौद के सचिव,दुर्गा प्रसाद डड़सेना,

पंचराम तंबोली प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला करनौद, सीएसी रामशंकर पांडेय, पीएलसी नवधा चंद्रा,गोविंदा ग्राम पंचायत सचिव गोवर्धन डड़सेना,सचिव दिलहरन केंवट,सचिव भुवन कुम्भकार, राजीव युवा मितान क्लब करनौद,गोबिंदा,नकटीडीह, के पदाधिकारी मंचस्थ थे।  

रेफरी के रूप में दुर्गा प्रसाद डड़सेना,संजय कुर्रे,पूना राम देवांगन,ओंकार सिंह पैकरा,सुरेश साहू,सविंद्र खैरवार,का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ