जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागो के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों के द्वारा ध्वजरोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई। कलेक्टोरेट कार्यालय शिवपुरी में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने ध्वजारेाहण किया। उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो ने सामुहिक राष्ट्रगान का गायन किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ