बिर्रा -दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावनधरा ग्राम डभराखुर्द में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ किर्तन भजन करते हुए कलशयात्रा (शोभायात्रा) निकालकर हुई।इस अवसर पर भारी संख्या में ग्राम की महिलाएं एवं युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर ग्राम भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग भैरव बाबा मंदिर स्थित तालाब में जल भरकर हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना कर बीच बस्ती होते हुए नवधा मंडली पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी बिर्रा वाले ने विधिवत पूजा अर्चना व देव आह्वान कर नवधा भक्ति का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य यजमान सुदामा चंद्रा व रतन पटेल सपत्नीक बैठे हैं। आयोजन को लेकर सहयोगी आचार्य रघुनाथदास वैष्णव, शिवनाथ पटेल, शत्रुघन पटेल, मनहरण पटेल, रमेश पटेल, रामकृपाल पटेल, मोतीराम पटेल, लखनलाल चंद्रा, जीतराम चंद्रा, खगेश्वर वैष्णव, पन्नालाल पटेल,पजेन्द्र, उमाशंकर चंद्रा,कृष्णोलाल,टीभू, अमरनाथ, रूपनारायण,भोजराम,छतराम, घनश्याम गोरेलाल पटेल सहित ग्रामवासी जुटे हुए हैं। प्रतिदिन मानस मंडली को आमंत्रित किया गया है। चयनित मानस मंडलियों के बीच 20 अक्टूबर रात्रि मानस गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ