Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी: मतदाता सूची की शुद्धता और मतदाताओं के नाम बढ़ाने को प्रोत्‍साहित करने हेतु मतदाता जागरुकता रथ रवाना



शिवपुरी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  9 नवंबर से प्रारंभ किये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदाताओं को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरुकता रथ रवाना किए गए।
इन रथ को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी का समस्‍त स्‍टाफ व अन्‍य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 
यह प्रचार वाहन जिले की समस्‍त विधानसभा क्षेत्रों में जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मुख्‍य मार्गों से होते हुए विभिन्‍न मतदान केंद्रों एवं ग्रामों तक पहुंचेगा तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम बढ़ाने, महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने सहित आयोग द्वारा दिये गये अन्‍य निर्देशों जैसे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाताओं सूची की प्रविष्टियों में संशोधन करने, ब्‍लैक एण्‍ड व्‍हाइट फोटो को रंगीन फोटो में बदलने तथा आयोग द्वारा किये गये नवाचारो जैसे वोटर हेल्‍प लाईन ऐप, एन.व्‍ही.एस.पी. पोर्टल पर मतदाता द्वारा स्‍वयं नाम बढ़ाने संबंधी दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार करेगा। 
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम द्वारा जागरूकता संदेश तैयार किया गया है। जागरूकता रथ पर यह संदेश सुनाई देगा और यह मतदाताओं को जागरूक करेगा। स्थानीय भाषा में तैयार किए गए इस जागरूकता संदेश के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ