Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं संस्थान के प्रशासनिक  भवन के सभागार में छात्र और छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ


। संगीत, नृत्य और कला का एक अनूठा और अद्भुत समागम इस अवसर पर संस्थान के होनहार छात्र और छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किया गया ।  संस्थान के संकाय एवं असंकाय सदस्यों एवं छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया । इस अवसर पर संस्थान परिसर में सभी 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के रंग में डूबे नज़र आए । सभी ने अत्यधिक खुशी और उत्साह के साथ एकजुट होकर इस महत्वपूर्ण पर्व का स्वागत किया । संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रमों की शुरुआत तिरंगा यात्रा से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह ने गार्ड ऑफ़ ऑनर के पश्चात तिरंगे को फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ  दी। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का दिन हमें न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों से अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक योगदान के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने सभी को अपने प्रेरणादायी वक्तव्य से प्रेरित करते हुए कहा कि “यह केवल एक पर्व ही नहीं है बल्कि हमारे  पूर्वज़ो एवं वीरो ने जो बलिदान दिया उन्हे याद करने का समय है और उनसे प्रेरणा स्रोत्र लेकर के आगे ये देश कैसे एक विकसित भारत बनयें, जो भारत सरकार का नारा है, 2047 मे विकसित भारत बनाने मे हर एक देशवासी को अपना कर्तव्य एवं दायित्व समझकर अपना योगदान देना होगा । हमारा संस्थान एक तकनीकी संसथान है जिसमे आई टी और प्रौध्योगिकी के कई आयाम जुडे हुए हैं उससे हम कैसे देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं कि यह भारत एक सशक्त भारत बन सके इस विषय में कार्य करना होगा । हमारे संस्थान को 27 वर्ष हो चुके हैं और देश और विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में यहां के छात्र अग्रणी  भूमिका निभा रहे हैं । हम एक संस्थान के रूप में देश की तरक्की एवं प्रगति में अपना योग्दान देने के लिये प्रतिबद्ध हैं । हम इस महान राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का हिस्सा हैं, देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए हमें देश की प्रगति में अपनी सहभागिता देते हुए संस्थान एवं देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा”।  उन्होनें राष्ट्र सर्वोपरि के संकल्प के महत्व पर प्रकाश डाला । अंत में उन्होने अपने उद्बोधन में सभी के सफल और आनंदमयी जीवन की कामना करते हुए सभी से जीवन में एक अच्छा दृष्टिकोण और मिशन रखने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जयदीप धर डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम का सह संचालन डॉ. वीनल पटेल के द्वारा किया गया। छात्र संचालक अमन और इशिका ने सभी का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को भावनात्मक शब्दों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत आयुष सक्सेना के देशभक्ति गीत ”ऐ मेरे वतन के लोगों” से हुई, जिसने पूरे सभागार में देशभक्ति की भावना भर दी। इसके बाद संगीत बैंड ने ऊर्जावान प्रस्तुति देकर समारोह को जीवंत बना दिया। नाट्य मंचन ’मंचतंत्र’ समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें सरदार पटेल के नेतृत्व और एकता के महत्व को दर्शाया गया। नाटक ने सभी को यह सोचने पर मजबूर किया कि आज भी एकता समानता और भाईचारे की चुनौतियों के बीच स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा दायित्व है।


समूह ने शास्त्रीय नृत्य और आधुनिक वेस्टर्न डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों से मंच को सजीव कर दिया। कवि कुलदीप त्रिपाठी की कविता ने स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का भाव व्यक्त किया। हिंदी क्लब की ओर से आयोजित वाद-विवाद, कहानी लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत राष्ट्र प्रथम प्रतियोगिता में मोहित शाक्य, सौम्या शाक्य और प्रभल पोद्दार ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। रंगोली प्रतियोगिता में मधु राजपूत, बीजासनी पाटिल, शैली साहू, सांची गोकले, तेजस्विनी थातिगुतला और सौम्या शाक्य को विजेता घोषित किया गया।

हर घर तिरंगा पहल के तहत संकाय, स्टाफ और छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए,  ताकि वे अपने घरों पर तिरंगा फहरा सकें और राष्ट्रीय एकता का संदेश दे सकें। इसके अतिरिक्त रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी कलाकृतियों के माध्यम से देशभक्ति की झलक प्रस्तुत की।


कार्यक्रम में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत परिसर में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें, आयोजन समिति, तकनीकी टीम और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। समापन अवसर पर पूरे एबीवी-आईआईआईटीएम परिवार ने राष्ट्रगान गाया और एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी गई और युवा पीढ़ी से आह्वान किया गया कि वे अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। 

इस प्रकार, स्वतंत्रता दिवस के ये आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि छात्रों और संस्थान समुदाय में जिम्मेदारी, पर्यावरण चेतना और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव भी उत्पन्न करते हैं। एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर का स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का परिचायक रहा, बल्कि इसने संस्थान समुदाय में देशभक्ति, एकता और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक प्रबल किया। इस कार्यक्रम ने स्वतंत्रता एवं सुदृढ राष्ट्र की भावना को जश्न के रूप में प्रस्तुत कर सभी के हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ी । उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमति दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी । जय हिंद! जय भारत!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ