कार्यक्रम में सुश्री स्मिता मोकाशी इंदौर गायन, बसंत शर्मा एवं विठ्ठल राजपुरा इंदौर सरोद पर अपनी प्रस्तुति देंगे और सरोद एवं पखावज की जुगलबंदी से श्रोताओं को आनंदित करेंगे। इनके साथ तबले पर सुश्री संगीता अग्निहोत्री एवं सारंग लासुरकर, रहेंगे। हारमोनियम पर रचना शर्मा एवं सारंगी पर अब्दुल हमीद रहेंगे। इसके साथ ही तिरूपति संगीत कला महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति होगी। शिवपुरी से ममता आकांक्षा गौड़ एवं अणिमा अस्थाना का गायन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा बताया गया कि इस समारोह से शिवपुरी की संगीत प्रेमी जनता को न केवल संगीत का आनंद प्राप्त होता है बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए जिला प्रशासन शिवपुरी भारतीय पुरातत्व सर्वक्षण भोपाल मण्डल तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के सहयोग से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल का प्रतिष्ठा आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिवपुरी के समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचाने का अनुरोध किया है, कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।
0 टिप्पणियाँ