Anticorruption news
शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1 में एक चोर द्वारा छात्र की साईकिल चोरी करने की बरदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जहां चोर स्कूल परिसर के रखी छात्र की साईकिल चोरी करके उस पर बैठकर फरार हो गया, जो स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। जहां पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने के पास स्थित जिला उत्कृष्ट विद्यालय नम्बर 1 में कल शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे एक चोर पैदल मैन गेट से स्कूल परिसर के अंदर आता है और स्कूल परिसर में खड़ी एक छात्र की साईकिल चोरी करके भाग जाता है। चोरी की पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो स्कूल प्रबंधन ने बीती देर शाम मीडिया को दिया है। वही कोतवाली थाना पुलिस सीटीटीवी के आधार पर उक्त चोर की तलाश में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ