Crime news >
क्रेसर के मुनीम ने युवक को कट्टा अड़ाकर धमकाया : बेटे के साथ मां ने थाने में की शिकायत,बोली- क्रेसर से निकले पानी से हुई फसल खराब
शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र की दबरा दिनारा गांव में क्रेसर के मुनीम ने गांव के रहने वाले युवक पर कट्टा तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। दरअसल क्रेसर का पानी युवक के खेत में भर गया था। युवक ने क्रेसर के मुनीम से इसकी शिकायत पुलिस में कराने की बात कह दी थी। इसी बात से भड़के मुनीम ने कट्टे की नोक पर धमका लिया था। आज युवक की बुजुर्ग मां ने दिनारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं।
दबरा दिनारा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय पंजाब सिंह यादव ने बताया कि उनके गांव में वेद प्रकाश शर्मा की क्रेसर संचालित हैं। क्रेसर से निकला हुआ पानी उसके खेत में भर गया था। खेत में पानी भरने से उसकी मूंगफली की फसल खराब हो रही थी। इसी के चलते उसने क्रेसर के मुनीम विजय रावत से खेत में पानी भरने की बात कही थी। इसी बात से क्रेसर का मुनीम झल्ला गया था और उसने कट्टा निकालकर तान दिया था। इसके बाद उसने पैसों का रौब और धनबल का हवाला देते हुए धमकाया था। इसी की शिकायत लेकर आज वह दिनारा थाना अपनी मां के साथ पहुंचा हैं।
पंजाब सिंह यादव की बुजुर्ग की मां का कहना हैं कि उसके पति की मौत हो चुकी हैं। अब उसका इकलौता बेटा हैं। जो कक्रेसर के पास की जमीन पर खेती किसानी कर जैसे तैसे दोनों पेट भर रहा हैं। लेकिन इस बार क्रेसर से निकला पानी खेत में भर गया था। जिससे उनकी मूंगफली की फसल खराब हो गई थी। टोकने पर उसके इकलौते बेटे पर कट्टा अड़ाकर धमकाया गया हैं। बता दें कि बुजुर्ग महिला और उसके बेटे पंजाब सिंह यादव की शिकायत के बाद दिनारा थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
0 टिप्पणियाँ