प्रभारी मंत्री ने किया स्कूल, उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण
शिवपुरी, 07 अक्टूबर 2024/ ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को शिवपुरी के हातोद ग्राम पंचायत में पीएम जनमन आवास कॉलोनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कोटा में भी निरीक्षण किया। रास्ते से गुजरते समय जब प्रभारी मंत्री की नजर शासकीय स्कूल पर पड़ी तो वह स्कूल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और वहां की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं से स्कूल में पंजीकृत बच्चों की संख्या की जानकारी ली और बच्चों की कम उपस्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। सभी स्टाफ अपनी ड्यूटी पर समय पर आए। स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि बच्चे स्कूल आने में रुचि नहीं रखते हैं तो उनके माता-पिता से मिलकर बात करें। समय समय पर शिक्षक और परिजनों की मीटिंग रखें, उन्हें समझाएं। स्कूल में फर्नीचर, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्राओं से पूछा कि क्या आपको साइकिल मिली है और स्कूल में कैसी पढ़ाई होती है। शिक्षकों को स्कूल का बोर्ड देखकर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कोटा में बनी जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां मौजूद हितग्राहियों से चर्चा की। वहां महिलाओं से पोषण आहार और राशन आदि के बारे में जानकारी ली। जिन्होंने अपनी समस्या बताई तत्काल अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ