Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब पकड़ी : तीन भाई शराब बनाकर क्षेत्र में कर रहे थे सप्लाई, एक गिरफ्तार



शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने बदरवास मजरा कलरया गांव में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने गांव के एक बाड़े से कच्ची शराब और भारी मात्रा में गुडलहान को बरामद किया हैं। बता दें कि अवैध शराब का धंधा तीन भाई मिलकर कर रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीनों भाइयों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। 

पिछोर थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि बदरवास मजरा कलरिया में अवैध कच्ची शराब बनाकर क्षेत्र में सप्लाई किये जाने की सूचना मिली थी। आज पुलिस ने बदरवास मजरा कलरिया गांव के बाहर बने बाड़े पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। पुलिस को देख तीन लोग भागने लगे थे। जिनमे से पुलिस ने एक व्यक्ति को भागते पकड़ लिया था। पुलिस ने मौके से खाद्य तेल के डिब्बों में भरी ७५ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की थी साथ ही झोपडी में रखे ड्रमों में 1000 लीटर गुडलाहन भी जप्त किया था। आरोपी दो बाइकों से शराब की सप्लाई करते थे। पुलिस ने दोनों बाइकों को भी जप्त किया हैं। 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आनन्द लोधी (19) पुत्र शिवकुमार लोधी बताया था। भागने बाला एक आरोपी उसी का बड़ा भाई शिशुपाल पुत्र शिवकुमार लोधी और  ताऊ का लडका गजेन्द्र पुत्र इमरत लोधी था। पुलिस ने 1000 लीटर गुडलाहन को मौके पर नस्ट कर 75 लीटर कच्ची शराब, दो बाइक कुल कीमत 2,57,500 रुपये को जप्त करते हुए। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ