Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भावना ने किया दो अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कार किया नाम रौशन

 


ऐशियन वूमेन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशिप 2024, क्रिग्रिस्तान और कॉमनवेल्थ वूमेनन्स बैंचप्रेस चैम्पियनशीप 2024 साउथ अफ्रीका की प्रतियोगिता में शामिल होकर शिवपुरी की बेटी भावना शर्मा ने एक कास्य और एक गोल्ड मैडल हासिल कर भावना ने शिवपुरी सहित अपने देश का नाम रौशन किया हैं। आज भावना शिवपुरी पहुंची यहां उनका जोशीला स्वागत किया। भावना को कार में बैठाकर एक रैली निकाली गई। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। 

एक कास्य और एक गोल्ड मैडल किया अपने नाम -

बता दें कि एशियन वूमेनस इक्विप्ड  बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024, दिनांक 22 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर भावना शर्मा ने अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। इसके बाद भावना ने 4 से 9 अक्टूबर 2024 तक साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई कॉमनवेल्थ बैंस प्रेस चैम्यिनशिप में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर सीनियर ओपन वर्ग 84+ कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

शिवपुरी जिले के पोहरी में पदस्थ सब रेंजर नवल किशोर शर्मा की बेटी भावना शर्मा वन विद्यालय शिवपुरी में जिम में तैयारी की। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर भावना शर्मा का चयन नेशनल इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप जो 22 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, के लिए उनका चयन हुआ। जिसमें भावना शर्मा द्वारा 105 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।जिसके आधार पर उनका चयन एशियन वूमेन इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 किर्गिस्तान के लिए हुआ जहां 84 किलो वजन उठाकर वह ब्रॉन्ज मेडल विजेता बनीं। इसी आधार पर इनका चयन कॉमनवेल्थ बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 में साउथ अफ्रीका के सनसिटी के लिए हुआ, वहां गोल्ड मेडल हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ