Shivpuri News : देहात थाना अंतर्गत रोहित चौहान सात लाख की 35 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस की गिरफ्त में
पुरानी शिवपुरी में फुटकर स्मैक बेचने का करता था काम
शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने 7 लाख रूपये के कीमत की 35 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना क्षेत्र में रहकर स्मैक बेचने का काम कर रहा था।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर से जवाहर कालोनी स्थित स्टेडियम से एक संदिग्ध को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित चौहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चौहान (20) बताया था। आरोपी थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास का रहने वाला है।
पुलिस ने रोहित चौहान से 7 लाख रूपये की 35 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से स्मैक के संबंध में पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ