Shivpuri News : जिला अस्पताल से अटेंडर का मोबाइल चोरी : सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने 20 से 50 रूपये का पास सिस्टम किया हैं शुरू, फिर भी चोर ने लगा दी सेंध
शिवपुरी के जिला अस्पताल में चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आज गुरुवार को एक अटेंडर का मोबाइल चोरी हो गया। जबकि सुरक्षा की दृस्टि और जिला अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के अतिरिक्त अटेंडरों से प्रवेश शुल्क लेना भी शुरू कर दिया हैं। इसके बावजूद चोरी होने का सिलसिला जारी हैं।
करैरा तहसील के सिरसोना गांव से अपनी पत्नी का नसबंदी का ऑपरेशन कराने आये धर्मेंद्र साहू ने बताया कि वह जिला अस्पताल के भीतर मोबाइल चार्ज पर लगा कर रखा था। तभी अज्ञात चोर नजर चूकते ही मोबाइल चोरी कर ले गया। उसने अपने साढ़े 12 हजार की कीमत के मोबाइल चोरी होने की शिकायत अस्पताल पुलिस चौकी में दर्ज कराई हैं।
जिला अस्पताल में पास सिस्टम किया शुरू -
जानकारी के मुताबिक़ जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृस्टि और भीड़ कम करने के लिए पास सिस्टम बुधवार से शुरू कर दिया हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा भर्ती मरीज और ओपीडी मरीज के एक अटेंडर के प्रवेश को निशुल्क रखा हैं। लेकिन अगर मरीज के साथ दूसरा अटेंडर प्रवेश चाहता हैं तो उसे 20 रूपये का अलग से पास बनवाना पडेगा और अगर तीसरा अटेंडर मरीज के साथ प्रवेश चाहता हैं तो उसे 50 रूपये खर्च कर पास बनवाना पडेगा। इसके बावजूद जिला अस्पताल में चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ