शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने सरसों के खेत में छिपाकर उगाई जा रही गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 61 लाख रुपए से अधिक कीमत का 6 क्विंटल गांजा जब्त किया है।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को करारखेड़ा गांव में छापेमारी की, जहां सरसों की फसल की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी। जिन खेतों में यह अवैध खेती की जा रही थी, वे सीताराम लोधी, बृजेश लोधी और रामनिवास आदिवासी के नाम पर दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी रामनिवास आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिछोर एसडीओपी सीमा ने बताया है कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ