Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पुत्री के विवाह के लिए बैंक से पैसा न मिलने पर पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई गुहार

 शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामोरडामरौन गांव के रहने वाले विक्रम सिंह लोधी ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, पिछोर शाखा से 2 लाख रुपये निकलवाने के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन बैंक द्वारा उन्हें पूरी राशि नहीं दी गई। परेशान होकर विक्रम सिंह ने कलेक्टर को तीसरी बार आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विक्रम सिंह लोधी पेशे से एडवोकेट हैं। उनका कहना हैं कि अगर 15 दिनों के भीतर उसे पैसे नहीं मिले तो वह कलेक्टर और बैंक प्रबंधन को पार्टी बनाकर हाईकोर्ट में केस करेगा। 

एडवोकेट विक्रम सिंह लोधी ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 6 फरवरी 2025 को तय था, जिसके लिए उसने 7 जनवरी, 13 जनवरी और 28 जनवरी को बैंक में आवेदन देकर 2 लाख रुपये निकालने की मांग की। लेकिन बैंक ने अब तक केवल 10,000 रुपये ही दिए हैं। विवाह की तैयारियों के लिए मजबूरी में उसे ऊँची ब्याज दर पर 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े, जिसे एक माह के भीतर लौटाना है।

विक्रम सिंह का कहना है कि यदि बैंक से उसे जल्द से जल्द शेष 1.90 लाख रुपये नहीं मिलते हैं, तो उसे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि बैंक को निर्देशित कर उनकी राशि उपलब्ध करवाई जाए, अन्यथा वे हाईकोर्ट की शरण लेने को मजबूर होंगे।

इस मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ