रिटायर फौजी केदार यादव ने कहा कि सीमा पर दोबारा रिटायर्ड फौजियों की जरूरत हो तो सबसे पहले मुझे एवं मेरे जिले शिवपुरी के कई रिटायर्ड फौजीयों को भेजे पाकिस्तान से युद्ध लड़ने के लिए
भारत को आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो मैं अपनी 3 महीने की पेंशन देश के लिए दान करने के लिए तैयार हूं* केदार यादव रिटायर्ड फौजी
रानूपरिहार पत्रकार हिम्मतपुर मो-9250179712
पहलगांव हमले के बाद हर भारतवासी के अंदर प्रतिशोध की ज्वाला भड़क गई है ऐसे में हर एक भारतवासी के अंदर पाकिस्तान के प्रति बदले की भावना जाग गई है एवं बीते रोज बदले को लेकर भारतीय सेना वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर हमला करते हुए सिंदूर नाा का एयर स्ट्राइक ऑपरेशन कर दिया जिसमें कई आतंकवादी ढिसानों को मौत के नींद सुला दिया ऐसे में हमारे रिटायर्ड भारतीय सेना के नौजवानों के अंदर भी पाकिस्तान के प्रति प्रतिशोध की ज्वाला भड़क गई है और वह दोबारा से सेना में जाने के लिए तैयार है यह बात आज रिटायर्ड फौजी शिवपुरी की माटी में जन्मे करेरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दाबरभाट निवासी रिटायर्ड फौजी *केदार यादव पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव* ने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड और भारत सरकार से निवेदन है कि यदि सीमा पर दोबारा से रिटायर्ड फौजियों की जरूरत हो तो सबसे पहले मैं एवं मेरे कई साथी सेवा में जाकर अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए तैयार है उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड और भारत सरकार से यह मांग की है यहां पर बताना होगा कि रिटायर्ड फौजी केदार वर्ष 2003 में ग्वालियर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे एवं भोपाल में उन्होंने ट्रेनिंग की 1 वर्ष तक एवं वर्ष 2004 में अंबाला हरियाणा से उन्होंने नौकरी की शुरुआत की जिसमें वह राजस्थान जम्मू कश्मीर श्रीनगर उत्तराखंड असम अरुणाचल प्रदेश भोपाल एवं वह पंजाब से रिटायरमेंट हुए 2020 में इस तरीके से 17 वर्ष उन्होंने भारतीय सेना में अपनी सर्विस के रूप में गुजारे एवं रिटायर्ड होने के भी बाद भी पाकिस्तान से युद्ध होने की स्थिति निर्मित होने पर भी दोबारा से सेना में जाने का जज्बा कायम है एवं उन्होंने सेना में सोल्जर सैनिक के रूप में अपनी सेवाएं दी एवं समय-समय पर विभाग ने उनका प्रमोशन भी किया
एवं उन्होंने कहा कि यदि देश को आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी तो हम 3 महीने की अपनी पेंशन देश के लिए छोड़ने के लिए तैयार है
0 टिप्पणियाँ