Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड एवं शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए चलेगा साथी अभियान


 



राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड एवं शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु तैयार साथी अभियान के तहत एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में साथी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का ओरिएंटेशन प्रोग्राम गत दिवस ए0डी0आर0 भवन शिवपुरी में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में साथी अभियान की सचिव व अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी द्वारा अभियान का प्राथमिक उद्देश्य बताते हुए कहा कि संपूर्ण जिले में सडकों पर या बाल देखरेख संस्थानों में रहने वाले बच्चों की पहचान करता है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है तथा समन्वित कानूनी प्रशासनिक कार्यवाही के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं में उनके पंजीकरण और समावेशन को सुगम बनाना है। इसके अतिरिक्त साथी अभियान दस्तावेज आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रेकिंग तथा समग्र समावेशन तक पहुंच के प्रचार और कार्यान्वयन से संबंधित है। इसके साथ ही अभियान के लिए डेटा कैसे एकत्रित और ट्रेक किया जाए और कैसे अधिक से अधिक लोगों तक समग्र समावेशन की पहुंच बढ़ाई जाए इत्यादि जानकारी पर आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए। इस अवसर पर ’’साथी’’ अभियान के ओरियण्टेशन प्रोग्राम के विभिन्न विभाग के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ