शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां बताया जा रहा हैं कि एक व्यक्ति घर से पान खाने निकला था युवक शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे की स्टेशन रोड के मोड़ पर मंगलवार रात 11 बजे के करीब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीपुर चक्क गांव के पुरुषोत्तम धाम मंदिर के पास रहने वाले 28 वर्षीय रमन शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रमन मंगलवार रात अपने घर से पान खाने की कहकर बाइक से निकला था। लौटते समय स्टेशन रोड के मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रमन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ