Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : खाद नहीं मिलने से किसानों की फसल हुई बर्बाद

शासन ने किए सर्वे के आदेश, पटवारी बोले– आदेश नहीं मिले

शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र में बाढ़ और खाद की कमी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बाढ़ से पहले ही खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान हो चुका था, अब स्थिति यह है कि फसल को बचाने के लिए जरूरी यूरिया खाद भी किसानों को समय पर नहीं मिल पा रही है।

यूरिया के अभाव में फसलें सूखकर खराब हो रही हैं, ऐसे में किसान मजबूरी में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहे हैं ताकि अगली फसल की तैयारी की जा सके। किसानों का कहना है कि अगर अभी खेत नहीं जोते तो अगली फसल भी समय पर नहीं बो पाएंगे, जिससे नुकसान दोगुना हो जाएगा।

गांव के कई किसानों ने खेत जोतने से पहले राजस्व विभाग के पटवारियों से फसल के नुकसान का सर्वे कराने की मांग की, लेकिन पटवारियों ने यह कहते हुए सर्वे से इंकार कर दिया कि उन्हें अभी तक आदेश नहीं मिले हैं। जबकि शासन कुछ दिन पहले ही सर्वे के आदेश जारी कर चुका है।

इस मामले में एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव का कहना है— “फसल का सर्वे शुरू हो चुका है और रिपोर्ट भी आना शुरू हो गई हैं। किसी एकाध जगह का इश्यू हो सकता है, जिसे हम दिखवा लेंगे। यूरिया की आपूर्ति भी धीरे-धीरे हो रही है।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ