Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कोर्ट रोड स्थित कन्या विद्यालय में दस्तावेज जांच के लिए पहुंचे अतिथि शिक्षक, जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी से हुए परेशान

 


शिवपुरी शहर के कोर्ट रोड स्थित कन्या विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के दस्तावेजों की जांच और सुधार के लिए तय समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक का नोटिस चस्पा किया गया है, जिसकी अंतिम तारीख 23 मई निर्धारित की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक दस्तावेज सुधार व जमा कराने के लिए विद्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

इस अव्यवस्था के चलते अतिथि शिक्षकों को दिनभर इधर-उधर भटकना पड़ा। कई शिक्षकों ने बताया कि वे दूर-दराज से आए हैं और दस्तावेजों की अंतिम तिथि को लेकर चिंतित हैं, लेकिन स्कूल में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था जो दस्तावेज ले सके। जब शिक्षकों ने वहां मौजूद स्टाफ से मदद मांगी, तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इसकी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

परेशान अतिथि शिक्षकों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वे दस्तावेजों के साथ स्कूल परिसर में इंतजार करते और अधिकारियों को खोजते नजर आ रहे हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी सूचना के यूं लौटाना प्रशासन की लापरवाही है।

इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ से बात की गई, तो उन्होंने कहा, "अगर ऐसी कोई लापरवाही बरती जा रही है तो मैं स्वयं कन्या विद्यालय का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लूंगा। किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ