बम्हनीडीह-: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह से 42 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयघोष लगाया गया। जिससे पूरा बम्हनीडीह नगर जय श्री राम से गूंज उठा। इसके साथ ही माहौल पूरा भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर बम्हनीडीह भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि श्री रामलला दर्शन योजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को साकार करती यह योजना राज्यभर में धार्मिक भावना और आस्था का प्रतीक बनती जा रही है। इसके बाद ही तिवारी जी ने आगे कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम तक मुफ्त यात्रा, भोजन, ठहराव और दर्शन की सुविधा प्रदान कर रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोगों को रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो।
इसी तरह सोनू जायसवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है बल्कि आम जन की आस्था और भावनाओं का भी पूरा सम्मान कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह यात्रा अब तक हजारों श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करा चुकी है।
इस अवसर पर सोनू जायसवाल, गोकुल जायसवाल,आनंद अग्रवाल,नरेंद्र जायसवाल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ