Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कजिन भाई ने दी थी सुपारी पुलिस ने किया खुलासा

 शिवपुरी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: जूस कारोबारी कपिल मिनोचा पर हमले के सभी आरोपी गिरफ्तार

हमले की साजिश में शामिल था कारोबारी का ही कजिन भाई, 25 लाख में कराई थी सुपारी


शिवपुरी शहर के प्रतिष्ठित जूस कारोबारी कपिल मिनोचा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में देहात थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले की साजिश कपिल के ही कजिन भाई गणेश मिनोचा ने रची थी। आरोपी ने कपिल को खत्म करने के लिए 25 लाख रुपये में सुपारी दी थी, जिसमें से 50 हजार एडवांस भी दे दिए गए थे।

घटना को  ऐसे दिया अंजाम - 

फरियादी कपिल मिनोचा पुत्र संतराम मिनोचा निवासी वीर सावरकर कॉलोनी ने बताया कि 17 जुलाई की रात 9:30 बजे वह अपनी जूस की दुकान बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहा था। कॉलोनी की पतंजलि वाली गली में जैसे ही अंकुर श्रीवास्तव के मकान के पास पहुंचा, तो दो अज्ञात व्यक्ति पहले से खड़े थे। उनमें से एक ने पीछे से कपिल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू गर्दन और पीठ पर लगा जिससे खून बहने लगा। हमलावर चाकू छोड़कर मौके से भाग निकले।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया 

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पहुंचे गिरफ्त में - 

थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में दिखे संदिग्धों की पहचान मुखबिरों की मदद से की गई, जिसमें आशिफ और अरवाज की पहचान सामने आई। पुलिस ने आशिफ को गिरफ्तार किया जो घटना में प्रयुक्त बाइक से फरार होने की फिराक में था। पूछताछ में आशिफ ने जुर्म स्वीकार कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया।

कजिन भाई ने ही दी थी सुपारी - 

आरोपी आशिफ ने बताया कि यह हमला गणेश मिनोचा के कहने पर किया गया था। गणेश, कपिल का कजिन है और दोनों पहले साथ में माधव चौक पर जूस की दुकान संचालित करते थे। गणेश का आरोप था कि कपिल दुकान से होने वाली आय का बड़ा हिस्सा छुपाकर खुद हड़प लेता था और उसी पैसे से उसने मथुरा, शिवपुरी व कोलारस में प्रॉपर्टी खरीदी। इसके साथ ही कपिल की पत्नी पूजा से पारिवारिक विवाद भी चलते थे, जिससे गणेश काफी नाराज था।

50000 एडवांस, 25 लाख की सुपारी डील - 

तीन महीने पहले गणेश ने आशिफ से दोस्ती कर उसे कपिल की हत्या का प्लान बताया। आशिफ ने अपने साथी अरवाज खान से मिलवाया, जिन्होंने इस काम के लिए 25 लाख की डील की। गणेश ने एडवांस में 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद आशिफ और अरवाज ने दानिश और छुन्ना को भी प्लान में शामिल किया। घटना से पहले इन लोगों ने कई बार कपिल की रेकी की और करीब 10 दिन पहले एक असफल प्रयास भी किया था।

हमले का तरीका और आरोपी गिरफ्तार - 

घटना के दिन कपिल के घर के पास दानिश और छुन्ना पहले से मौजूद थे, जबकि आशिफ और अरवाज ने कपिल का पीछा कर उन्हें लोकेशन दी। जैसे ही कपिल गली में पहुंचा, दानिश ने दौड़कर चाकू से दो वार किए। चाकू टूट जाने से हमलावर भाग निकले। घटना के बाद सभी आरोपी अरवाज के टेंट गोदाम में जुटे और फिर घर चले गए।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी और मुखबिरी की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। अरवाज खान और छुन्ना उर्फ अजीत शाह पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

प्रेस वार्ता में हुआ खुलासा - 

इस पूरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी संजीव मूल ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में थाना देहात प्रभारी रत्नेश यादव व उनकी टीम ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ