जिले में हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए कृषकों को फसलों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, शिवपुरी ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खेतों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करें ताकि खड़ी फसलें अधिक पानी से प्रभावित न हों।
उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में उड़द, मूंग, तिल एवं अजवाइन की बुवाई उपयुक्त रहेगी। साथ ही जिन क्षेत्रों में सोयाबीन की बुवाई की जानी है वहां कम अवधि की किस्में जैसे JS-9560 एवं JS-2034 का चयन किया जा सकता है। इसी प्रकार धान की रोपाई भी की जा सकती है।
खड़ी फसलों को आपदा से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा अवश्य कराएं, जिससे प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई संभव हो सके।
0 टिप्पणियाँ