Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी में प्रारंभ हुआ ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जन जागरूकता अभियान प्रारंभ

 विद्यार्थियों की सहभागिता से निकाली गई जागरूकता रैली

शिवपुरी, 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिले में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन आज शिवपुरी शहर में रैली निकालकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशामुक्ति का संदेश दिया गया।

यह रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः समापन स्थल पर पहुंची। रैली में पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग की सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने हाथों में “नशे को ना कहो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत”, “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” जैसे नारों की तख्तियां लेकर जनसामान्य को प्रेरित किया।

रैली में उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रोड, शा.उ.मा.वि. आदर्श नगर, शा.उ.मा.वि. सदर बाजार एवं बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सभी जनमानस को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ