Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है बाबा, ग्रामीणों ने बाबा को हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतनबाड़ा खुर्द सहित सतनबाड़ा कलां, नयागांव और कांकर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सतनबाड़ा के श्री खेरे वाले हनुमान मंदिर पर कब्जा जमाए कथित बाबा कमलदास सेन के खिलाफ शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह बाबा दो वर्ष से मंदिर परिसर में रहकर न केवल श्रद्धालुओं से अभद्रता कर रहा है, बल्कि महिलाओं से अश्लील हरकतें व टिप्पणियां भी करता है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा मूलतः उप्र का रहने वाला है। पहले से मंदिर की सेवा कर रहे स्थानीय महंत परशपाल को

कलेक्टर को सौंपा शिकायती आवेदन

कथित बाबा के खिलाफ शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण।

जबरन दबाव में लेकर मंदिर पर काबिज हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बाबा श्रद्धालुओं से मिलने वाला चढ़ावा बाजार में बेच देता है और मंदिर से लगे तालाब का पानी भी ढाबे व होटल वालों को बेच रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक आदिवासी महिला को गालियां देते हुए उसे डंडों से पीटता नजर आ रहा है।

इससे स्थिति कभी भी हिंसक हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलदास सेन ने पूर्व में भी गांव में कई लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की कि मंदिर की गरिमा बनाए रखने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु इस ढोंगी बाबा को मंदिर से तत्काल हटाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ