पूरे प्रदेश के साथ ही इंदौर संभाग में भी स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जज्बे, जोश और जुनून के साथ मनाया गया। हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के चलते इंदौर संभाग में स्वतंत्रता दिवस पर उत्सवी माहौल रहा। चहुंओर अपार उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास दिखाई दिया। कार्यक्रम में पहली बार एक साथ संभाग के सभी आठों जिलों क्रमश: इंदौर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन, खण्डवा, आलीराजपुर, बुरहानपुर और धार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का एलईडी स्क्रीन पर लाईव प्रसारण हुआ, जिसे देखा और सुना गया। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व पर संभाग के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया।
धार जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित किला मैदान पर आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीसाबंदी/लोकतंत्र सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को पुष्पमाला तथा शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बुरहानपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
खंडवा जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तन्वे, महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पिंकी सुदेश वानखेड़े, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
आलीराजपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, विधायक श्रीमती सेना पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत, कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री श्री चौहान द्वारा इनोवेशन ऑफ आलीराजपुर एवं जल गंगा संवर्धन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
खरगोन जिले में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला प्रभारी मंत्री तथा सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में डीआरपी लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री सारंग ने कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विधायकगण श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
बड़वानी जिला मुख्यालय पर पीएमश्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार एवं बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। समारोह पर पुलिस दल, सशस्त्र बल, वन विभाग, जिला होमगार्ड बल तथा एनसीसी सीनियर एवं जुनियर, स्काउट गाईड का दल, शौर्य दल द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । समारोह में सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
इंदौर में मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनुराग, पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अपर आयुक्त पुलिस श्री अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
झाबुआ जिले में कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, जिले के पद्मश्री से सम्मानित व्यक्तियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ