Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स के लिए 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला 20 से 22 अगस्त तक


शिवपुरी, 19 अगस्त 2025/ भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में आदि कर्मयोगी अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु 20 अगस्त से 22 अगस्त तक 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित होगी।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा चयनित एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अभियान के उद्देश्य, स्वरूप एवं क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशिक्षण के माध्यम से विकासखण्ड स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को सक्षम बनाना, ताकि वे अपने स्तर पर अभियान की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सके 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ