Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच



शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में रविवार देर रात एक युवक की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को पोहरी चौराहे पर चक्काजाम कर न्याय की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम को जाम खुल सका।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अमोला थाना क्षेत्र के मामोनी गांव के रहने वाले दिनेश लोधी, अजय लोधी और केपी लोधी को रविवार शाम 6 पूछताछ के लिए पकड़ा था। चूंकि इनमें से कुछ युवक नशे के आदी थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें खिन्नी नाका स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रात साढ़े 8 बजे भर्ती कराया। देर रात ढाई बजे दिनेश की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बीते कुछ माह से शहर में दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातें सामने आई थीं। इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।

दिनेश की मौत की खबर लगते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में शिवपुरी पहुंचे और पोहरी चौराहे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। कई घंटों तक जाम लगा रहने के बाद प्रशासन द्वारा जांच और सहायता राशि के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि संदेहियों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था, जिनमें से दो को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां एक युवक की मौत हो गई। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने पर तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से नियम अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ