राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में गतदिवस आंगनवाडी केन्द्र वार्ड नं0 36 शिवपुरी पर विधिक साक्षरता शिवि का आयोजन किया गया।आंगनवाडी केन्द्र वार्ड नं0 36 शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन को पॉश एक्ट के अंतर्गत कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़ (रोकथाम निवारण प्रतिषेध) अधिनियम, 2013 के पालन में विधिक साक्षरता शिविर, नालसा गरीबी उन्मूनल के लिए विधिक सेवा योजना, जाग्रती यूनिट, डॉन यूनिट आदिके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकार आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी।
0 टिप्पणियाँ