Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : जिला रिसोर्स पर्सन नियुक्ति हेतु आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज



शिवपुरी,  उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMFME)’’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला रिसोर्स पर्सन के फेसिलेटर के रूप में कार्य करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए इच्छुक आवेदकों को आमंत्रित किया गया है।
उक्त योजना के अंतर्गत शिवपुरी जिले से कुल 04 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से निर्धारित योग्यताओं एवं अनुभव के आधार पर 02 आवेदकों को उपयुक्त पाया गया है। इन आवेदनों पर यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो वे 25 अगस्त 2025 तक कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला रिसोर्स पर्सन हेतु योग्य पाए गए आवेदकों में रविन्‍द्र गुर्जर (गांगोली विकासखण्ड शिवपुरी), जिनकी योग्यता बी.ए. एवं डीपीआर बनाने का अनुभव है तथा महेश गुर्जर (गांगोली विकासखण्ड शिवपुरी), जिनके पास बीएससी कृषि स्नातक एवं डीपीआर बनाना का अनुभव है, शामिल हैं। सहायक संचालक उद्यान, शिवपुरी द्वारा बताया गया है कि नियमानुसार प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण उपरांत अंतिम चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ