राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के 18वें स्थापना दिवस गत दिवस के समारोह में कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी से प्रेरित रामगोपाल गुप्ता प्रगतिशील कृषक ग्राम भोंती वि.ख.पिछोर को एकीकृत कृषि एवं कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु “कृषक फैलो सम्मान 2025” के तहत 10 हजार रुपए, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दंतोपंथ ठेंगड़ी सभागार में आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि कुलगुरु बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल प्रो एस के जैन एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अरविंद कुमार शुक्ला के साथ विश्वविद्यालय के निदेशकों, विद्यार्थियों एवं कृषकों तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में हुए आयोजन में शिवपुरी जिले के प्रगतिशील एवं उद्यमी किसान राम गोपाल गुप्ता को एकीकृत कृषि एवं कृषि उद्यमिता में अद्भुत समन्वय रॉकर भूमि में आंवला आधारित कृषि उद्यानिकी एवं पीएमएफएमई स्कीम के माध्यम से मूंगफली उद्यमिता के लिए कृषक फेलो पुरस्कार के लिए चयन किया गया और उन्हें विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की गरिमामय कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का कृषक फेलो पुरस्कार से सम्मान मिलना शिवपुरी जिले के लिए गौरव की बात है और इससे दूसरे किसानों को प्रेरणा मिलेगी और खेती में नवाचार की ओर अग्रेषित करेगी।
श्री रामगोपाल को इससे पहले भी कई पुरुस्कार मिले हैं जिनमें जिला प्रशासन, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी से एवं कृषि वानिकी राजदूत प्रमुख है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ पुनीत कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी जिले के कृषक को मिले सम्मान को जिले के लिए गौरव की उपलब्धि बतलाते हुए शिवपुरी जिले में खेती में कृषि तकनीक के प्रसार से आ रहे बदलाव के साथ कृषि उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए भी अनुरोध किया। जिससे जिले में कृषि आधारित उद्योग बढ़ सके।
0 टिप्पणियाँ