शिवपुरीः चरित्र पर कमेंट करने के कारण पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परिच्छा गांव में 23 साल की नवविवाहिता ने ससुरालीजनों से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस विवेचना में मायके पक्ष ने दहेज के लिए परेशान करने और चरित्र पर लांछन लगाने से दुखी होकर बीनू द्वारा आत्महत्या करने की वजह बताई। पुलिस ने पति सहित 9 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम परिच्छा निवासी बीनू यादव उम्र 23 साल पत्नी प्रशांत यादव ने 19 अगस्त ने क्रेशर गड्ढे में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले बीनू यादव ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पोहरी थाना पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम किया।
विवेचना के दौरान मायके पक्ष के लोगों ने बयानों में बताया कि बारां जिले के कस्बा थाना निवासी सुघर सिंह यादव से बीनू यादव की सामूहिक कन्यादान महायज्ञ में 22 अप्रैल 2019 को परीछा में शादी हुई थी। शादी के 1 साल बाद ही बीनू को पति सहित सास, ससुर सहित अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे। चरित्र को लेकर भी लांछन लगाने और बदनाम करने की धमकी देते थे।
इसी से प्रताड़ित होकर बीनू यादव ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति प्रशांत यादव, देवर सागर यादव, सास रामदुलारी, ससुर सुघर सिंह यादव पर दहेज प्रताड़ना सहित ननद नमृता, चाचा ससुर के बेटे ध्रुव यादव, पति के दोस्त विनोद यादव, दोस्त देवराज, शिवनंदन द्वारा चरित्र पर लांछन लगाने पर केस दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ