Music

BRACKING

Loading...

करैरा के एसबीआई के एटीएम अब्यवस्थाओ का शिकार


मगर देख रेख के अभाव में उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है। स्टेट बैंक द्वारा संचालित नगर का पहला एटीएम जो पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित है, उसमे कल दिनांक 4 जून को शाम 7 बजे के हालात क्या है? यह बताना आवश्यक है। वहां दो मशीने लगी हुई है, जिसमे एक तो खराब है दूसरी में कैश नही है। यहां दो- दो ऐसी लगे हुए है जो वर्षो से खराब पड़े है। मगर एटीएम के गेट खोलकर एटीएम का संचालन करना पड़ता है। पुराने बस स्टैंड स्थित एटीएम पर कार्ड स्केन न करने की समस्या सालो से बनी हुई है। किसी किसी एटीएम पर पर्चियां भी नही निकलती है। अधिकारी कभी एटीएम का निरीक्षण भी नही करते है,जिससे समस्याएं बनी रहती है।*

करैरा के एसबीआई के एटीएम अब्यवस्थाओ का शिकार* 
*बिना नोट व बिना ऐसी संचालित है सभी एटीएम* 


*करैरा (शिवपुरी):- इन दिनों अक्सर एसबीआई के एटीएम में कैश न होना, आम बात हो गयी है। नगर में एक दर्जन से अधिक एटीएम संचालित है मगर आजकल एटीएमो में कैश उपलब्ध न होने का स्क्रीन पर प्रदर्शित होना आम बात हो गयी है। उपभोक्ता बड़ी जल्दी में एटीएम पर कैश निकालने पहुँचता है, परन्तु जब वहां कैश नही मिलता तो परेशान हो जाता है। कभी कार्ड काम न करना, पर्चियां नही निकलना, किसी भी एटीएम में ए सी का चालू न होना आम बात हो गयी है। जबकि सभी एटीएम पर दो दो ऐसी लगे हुए है। यहाँ तक कि बिजली बिल भी बराबर चुकाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ