Music

BRACKING

Loading...

13 जुलाई को मुख्यमंत्री जी के बिर्रा आगमन को लेकर तमाम अधिकारियों द्वारा जगह निर्धारण हेतु बिर्रा पहुंचे

मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

बिर्रा में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम 13 को

 बिर्रा न्यूज-बिर्रा - जिला साहू संघ जांजगीर चांपा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के शपथग्रहण व सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर बिर्रा में 13 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन हो रहा है। आगमन को लेकर आज एसडीएम नीरनीधि निंदेही, तहसीलदार गरीमा मनहर पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री सरल जी, सीईओ कुबेर सिंह उरैती, पटवारी प्रदीप देवांगन सहित तमाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह निर्धारण हेतु बिर्रा पहुंचे।

डभराखुर्द में हैलीपेड और पार्किंग व्यवस्था हेतु

   इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल बिर्रा दशहरा मैदान में सभा, समीपस्थ ग्राम डभराखुर्द में हैलीपेड और पार्किंग व्यवस्था हेतु जगह का निर्धारण किया गया। व्यवस्थित मंच निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, रामराज्य पांडेय, उर्दू अकादमी के सदस्य गुलाबुद्दीन खां,जनपद सदस्य प्रतिनिधि एकादसिया साहू,मणीलाल कश्यप,देवचंद यादव, शत्रुघन निषाद, पितांबर कश्यप, जितेन्द्र तिवारी,आजम खान, एकांश पटेल, जागेश्वर कहरा,फिरतराम साहू, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, बिर्रा टीआई अवनिस श्रीवास,बीएल दीवाकर,बजरंग साहू, रामू साहू सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ