Music

BRACKING

Loading...

*दिब्यांग बच्चों का चिन्हांकित करने के लिए विकास खंड-बम्हनीडीह समावेशी स्तरीय वर्चुअल बैठक संपन्न*

 बिर्रा जांजगीर-चांपा:-



शिक्षा अर्तेगत विशेष आवश्यकता वाले दिब्याग बच्चों का चिन्हाकित करने के लिए विकास खण्ड स्तरीय आनलाइन बैठक सीएसी/, पीएलसी प्रभारी का आहूत किया समीक्षा बैठक मे एपीसी आदरणीय एच आर जायसवाल श्री गोपेश साहू  अकादमिक प्रभारी एच के बेहार बीआरसी श्रीमती शशिबाला बीआरपी (समावेशी) के द्धारा बैठक लिया गया बीआपी के  द्बारा शाला स्तर पर दिब्याग बच्चे जो को चिन्हांकित कर यू डाइस डाटा मे एन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया एपीसी जायसवाल सर जी के 21प्रकार दिब्याग बच्चों की जानकारी दी गई साहू सर द्बारा पढहु तुहर दुवार के अर्तेगत आनलाइन एवं आफलाइन क्लास क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिया गया मोहल्ला क्लास की जानकारी संकुल स्तर से प्रदाय करने हेतु कहा गया पीएलसी प्रभारी उमेश दुबे द्बारा मोहल्ला क्लास एवं दिब्याग बच्चों का डोर टु डोर सर्वे तथा जन सम्पर्फ पर जोर दिया गया सीएसी शैलेश दुबे के द्धारा दिब्याग बच्चों के चिन्हांकन हेतु विचार ब्यक्त किया गया सीएसी धीरज तम्बोली के सिकलसेल बच्चों का चिन्हांकन पर विशेष रूप से घर घर जाकर सम्पर्क कर चिन्हित करने हेतु सलाह दिया गया मंच का संचालन सीएसी अफरीद  शरद चतुर्वेदी के द्बारा मंच सचालन किया गया  करीब 34 लोगो ने सहभागिता किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ