Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : फतेहपुर चौराहे पर (गुंडराज) जमकर लाते घूसे ओर डंडे चले ,





 मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले मै फतेहपुर  चौराह पर   गुंडराज का वीडियो सामने आया है। यहां 7-8 गुंडों ने दो युवको को बेरहमी से डंडों से लात घुसो से बुरी तरह पीटा। आरोपी युवको को तब तक मारते रहे, जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिरे , इसके बाद मौके से भाग गए। मोके पर पुलिस भी पहुची ओर दोनो को युवको कोतवाली ले गहे रविवार को  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया  होगा 

 जानकारी अनुसार कुछ लोगों का दबंग और गुंडागर्दी करने का सामने आया जहां एक मोमोस बाले के यहाँ पर  शनिवार के दिन मोमोस खाने दो तीन व्यक्ति पहुंचे और मोमोस खाने के बाद पैसा देने से इनकार कर दिया झगड़ा हुआ और मोमोज वाले को दो तीन लोग पीटकर चलते बने , बही

रविवार को दोपहर मोमोस ठेला के पास 4-5 व्यक्ति आके बोले यहां ठेला नहीं लगेगा मोमोस वाले ने विरोध किया और कुछ अपने साथियों को वहीं बुला लिया और जमकर गुंडागर्दी करने वालों को पीटा

 परंतु गुंडागर्दी करने वाले लोग कहां कम थे उन्होंने भी रॉयल ग्रुप के 10 -12 व्यक्तियों को  बुलाया और फिर जमकर मोमोस ठेले वाले और उनके साथियों को मार मार कर धूल चटा दी यह सब नजारा पब्लिक और पुलिस कंट्रोल रूम के लगे कैमरों के सामने सब नजारा चलता रहा अब देखना होगा पुलिस कार्यवाही किस तरह से की जाती है

  तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव - राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह |  

  क्योंकि फतेहपुर तिराहे पर आए कुछ दिनों से गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है चौराहे पर पुलिस चौकी बनी उसके आसपास मुर्गा मीट मटन अंडे की की दुकान होने से शराब पीने वालों के जमावड़े लग जाते हैं वहीं आम दुकानदार भय ग्रस्त रहते है और महिलाओं को शाम होते ही चौराहे से निकलने में नशेडियो का डर वना रहता है कि कही अभद्रता ना हो जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ