साथ ही श्री सिद्धि विनायक मंदिर में यूनिट के सभी लोगो ने इस कोरोना काल से मुक्ति पाने व सबके जीवन मंगल की कामना भगवान गणेश के समक्ष किया है। फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक कृपा शंकर ने बताया कि रेनिंग लव फ़िल्म 14 मई को यूट्यूब के स्टार्क फ़िल्म चैनल में रिलीज होगी फ़िल्म की शूटिंग शहर में ही हुई है साथ ही इसमे पड़े पर्दे के कलाकारों में अमित चक्रवर्ती,प्रोफेसर के.के.सिन्हा, प्रोफेसर किरण बाजपेयी, इंस्पेक्टर राज सिंह,जॉनी विनोद नेताम सहित अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय का जोरदार प्रदर्शन किया है।फ़िल्म के गानों को मनिंद्र गढ़ के प्रसिद्ध गायक रामजी वैश्य व बिलासपुर के आकृत मजूमदार ने अपने सुरों से नवाजा है।फ़िल्म की शूटिंग व एडिटिंग कामना फ़िल्मस व वाइस डबिंग केशरवानी फ़िल्म स्टुडियो द्वारा किया गया है साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव ने किया है।फ़िल्म की कहानी युवाओं के लिए बहुत अच्छी सीख साबित होगी इसके अलावा फिल्म को बहुत ही साफ सुथरे तरीक़े से बनाया गया है जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सके।
0 टिप्पणियाँ