Music

BRACKING

Loading...

पप्पू धाकड़ की 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर मामा शिवराज का चला बुलडोजर


लोकेशन - नीमच मध्य प्रदेश




बाईट - 01, शिवानी गर्ग, एसडीएम जावद

 खावर मध्य प्रदेश के नीमच जिले से आ रही है जहा  पप्पू धाकड़  की 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर मामा शिवराज का चला बुलडोजर चला  दिया है  नीमच क्षेत्र के रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले गाँव हाथीपुरा मे प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। 

जहाँ पप्पु धाकड़ का अवैध अतिक्रमण मकान व डोडाचूरा का गोदाम को ध्वस्त किया गया। बताया जा रहा है कि पप्पू धाकड़  एक तस्कर है जो

 अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आलीशान मकान बनाया गया था जहां पर सीबीआई की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई थी। जावद एसडीएम शिवानी गर्ग सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीपुरा पहुंचे, जहां पर 5 करोड से भी ज्यादा की लागत के तस्कर पप्पू धाकड़ के मकान को धराशाई किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ