विश्व पत्रकार महासंघ की मध्यप्रदेश इकाई की अगुवाई में आज दोपहर 12 बजे 12 जिलों में एक साथ कलेक्टर को दिया ज्ञापन । शिवपुरी,06/09/2019 ज्ञापन में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की पुरजोर मांग की गई हैं।ज्ञातव्य हो कि विश्व पत्रकार महासंघ द्वारा उक्त एक्ट लागू किये जाने के लिए 26 अगस्त 2019 को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और सूचना एवं प्रसारण मन्त्री, को ज्ञापन दिये गए।इस धरना आंदोलन में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान,हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, एवं महाराष्ट्र की इकाई के पत्रकार प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी।
देश भर में हो रहे पत्रकारो पर प्राणघातक हमलों एवं झूटी कार्यबाही के विरोध में विश्व पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन ।
देश भर में हो रहे पत्रकारो पर प्राणघातक हमलों एवं झूठी कार्यबाही के विरोध में विश्व पत्रकार महासंघ ने एक साथ 12 जिलों के जिलाधीश महोदयों को ज्ञापन शोप कर प्रशासन से मांग की पत्रकारिता जगत से जुड़े निष्पक्ष पत्रकारों पर हमले बढे है यही नही पुलिस भी निष्पक्ष पत्रकारों के खिलाफ माफियाओं ओर राजनेताओं के इसारे पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर पत्रकारों और उनके परिजनों का भयादोहन कर रही है पिछले कुछ दिनों में पत्रकारों के खिलाफ होने वाली घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसे देश के विभिन्न चैनलों एवं समाचार पत्रों पर पड़ा व देखा जा सकता है
पत्रकारों पर दर्ज किए जाने बाले झूठे मुकदमें एवं उन पर हो रहे हमलों की विश्व पत्रकार महासंघ की मध्य्प्रदेश इकाई निदा करती है विश्व पत्रकार महासंघ के संयोजक वीरेन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को शिवपुरी जिले के भौंती में भौंती थाना प्रभारी दिलीप पांडेय द्वारा एक घटना का कवरेज करने गए एक न्यूज चेंनल के पत्रकार सचिन गुप्ता के साथ अपने कार्यालय में दरवाजा बंद कर मारपीट की गई जिसके विरोध में स्थनीय व्यापारीयो ने बाजार बंद कर दिया और भौंती में पदस्थ थाना प्रभारी दिलीप पांडेय के अविलंब निलंबन कर एफ आई आर दर्ज करने की माग की गई तदुपरांत शिवपुरी एस पी द्वारा भौंती थाना प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया परन्तु आज दिनांक तक मारपीट का प्रकरण दर्ज नही किया विश्व पत्रकार संघ यह मांग करता है कि भौंती टी आई दिलीप पांडेय पर जल्द मुकदमा दर्ज किया जाय इस मौके पर वीरेन्द्र वर्मा,लालू शर्मा , अखलेश वर्मा,पवन भार्गव, बॉबी शर्मा, विजय, आकाश, मंयक खत्ती शाबिर खान,विनो विकट, मोहन भार्गव, रामेन्द्र तिवारी,दिवाकर अग्रवाल,सचिन कंथारिया,दुर्गेश मिश्रा,दीपक निगोती,रवि कंथरिया,दीपक निगोती,बल्लू गडोरे आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ